लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
दारौंदा: प्रखंड क्षेत्र की रामगढ़ा, रसूलपुर, मडासरा एवं कोडारी कला पंचायतों में मंगलवार को प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देना रहा। यह आयोजन जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर बीपीएम अमित प्रीतम की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पंचायती राज, राजस्व, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मनरेगा, बिजली समेत विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर पदाधिकारियों व कर्मियों ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का तत्काल निष्पादन किया। शेष आवेदनों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
बीपीएम अमित प्रीतम ने बताया कि मौके पर दो पेंशन आवेदन, दो जन्म प्रमाण पत्र और दो जाति व निवास प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कुछ मामलों का निपटारा तुरंत कर दिया गया, जबकि बाकी आवेदनों को प्रक्रिया में लिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने वृद्धा एवं विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, नल-जल योजना, सड़क और बिजली से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से रखीं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
बीपीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कृषि सलाहकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।







