लोकल डेस्क |
दरौंदा में भाजपा प्रत्याशी कर्णजीत सिंह का जनसंपर्क अभियान तेज, बोले– एनडीए सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार में हुई ऐतिहासिक प्रगति
सीवान: दरौंदा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच भाजपा प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने रविवार को हसनपुरा प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने सुरुहुरिडीह, तेलकथु, रफीपुर, पुरैनी टोला, जिगनही टोला, प्रसादीपुर, बैदरा, सहुली, घिसनापुर और टरीला गांवों में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की और भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान विधायक ने कहा कि दरौंदा की जनता विकास, सुशासन और शांति चाहती है, न कि भय, भ्रष्टाचार और अराजकता। उन्होंने कहा कि जनता अब माले या जंगलराज को लौटने नहीं देगी।
कर्णजीत सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने गांवों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाईं, जिनका लाभ हर वर्ग के लोगों तक पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर घर तक बिजली, सड़क और शुद्ध पेयजल पहुंचाया है, अब लक्ष्य है कि हर गांव में युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष सिर्फ झूठे वादे करता है, जबकि भाजपा ने काम करके दिखाया है। दरौंदा की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी। जिसने काम किया है, वही जनता का समर्थन पाएगा।”
जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। लोगों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया और भाजपा को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।







