लोकल डेस्क |
दारौंदा (सीवान): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को दारौंदा बाजार स्थित एनडीए प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन स्वयं एनडीए प्रत्याशी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार "जय श्रीराम" के नारों से पूरा माहौल गूंजा दिया।
उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए ब्यास सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक श्रेष्ठ राष्ट्र और विकसित बिहार का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी एवं उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने गरीब, किसान, युवा और महिला—इन चारों वर्गों को ध्यान में रखकर विकास किया है। बिना जाति और धर्म देखे करोड़ों लोगों को आवास, रोजगार, खाद-बीज, और राशन की सुविधा दी गई है। किसानों को उचित मूल्य पर बीज और खाद उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं 80 करोड़ लोगों को राशन देकर हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है।
ब्यास सिंह ने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “सीवान में अगर किसी को इलाज की जरूरत होती है तो मैं हमेशा उसके साथ खड़ा रहता हूं। आगे भी सेवा करता रहूंगा।”
इस मौके पर जिला महामंत्री हरेंद्र कुशवाहा, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, अरुण भारती, जेडीयू अध्यक्ष मनोज सिंह, उमेश सिंह, मनीष सिंह, मुखिया रामकृष्ण सिंह, अशोक सिंह, हरेश यादव, रवि सिंह, राहुल तिवारी, नैमूल हक सिद्दीकी, निरंजन सिंह, पारस सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र शर्मा, शिवकुमार राम, मधेश प्रसाद, बेबी देवी, हितेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।







