लोकल डेस्क |
दारौंदा: प्रखंड के जलालपुर तिवारी टोला निवासी राजेश कुमार तिवारी एवं बीणा देवी तिवारी की पुत्री रिया तिवारी ने दक्षिण एशियाई बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पटना में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
24 से 29 दिसंबर तक चली इस चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल, भूटान और श्रीलंका की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी, जहां भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 35–13, 35–13 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत में रिया तिवारी की अहम भूमिका रही।
रिया के पिता राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि वे वर्तमान में परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में रहकर कपड़े का व्यवसाय करते हैं। रिया की प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कबीरधाम से हुई। आठवीं कक्षा में ही रिया की बॉल बैडमिंटन में रुचि को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अविनाश चौहान को उनका कोच नियुक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में रिया ने लगातार सफलता हासिल की।
रिया तिवारी अब तक देश के लिए 15–16 स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। तीन बहन और एक भाई वाले परिवार में रिया की दो बहनें प्रिया तिवारी, जिया तिवारी और भाई अतुल तिवारी अभी पढ़ाई कर रहे हैं। रिया स्वयं वर्तमान में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं, जबकि उनकी माता बीणा देवी तिवारी गृहिणी हैं।
अपनी सफलता का श्रेय रिया ने अपने माता-पिता और कोच अविनाश चौहान को देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन, परिवार का निरंतर सहयोग और कड़ी मेहनत से ही यह मुकाम हासिल हो सका है। रिया की इस उपलब्धि से दारौंदा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।







