लोकल डेस्क |
दारौंदा। दारौंदा स्थानीय बाजार के पिपरा स्थित प्रेम मार्केट में शुक्रवार को एक नए पॉडकास्ट स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ छुन्नी बाबू एवं समाजसेवी आशुतोष कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन से पूर्व पंडित सुमंत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पहले पॉडकास्ट स्टूडियो का प्रचलन केवल बड़े शहरों तक सीमित था, लेकिन अब स्थानीय शहरों और दारौंदा जैसे बाजारों में इसके खुलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह स्टूडियो युवाओं के लिए डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विनोद कुमार, आदर्श कुमार राय, जीवेश कुमार, अनिल कुमार, राजीव कुमार भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।







