लोकल डेस्क |
दारौंदा में किसान सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न, कृषि योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर
सीवान/दारौंदा: प्रखंड किसान सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को प्रखंड कृषि सभागार में समिति अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत नई कमेटी के सदस्यों के आपसी परिचय से हुई। बैठक का संचालन लेखपाल राकेश कुमार मिश्रा ने किया।
बैठक में समिति के सदस्यों के साथ-साथ कृषि विभाग से जुड़े किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग की सभी चल रही योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।
कृषि समन्वयक द्वारा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिनमें विशेष रूप से—
-
बीज वितरण
-
कृषि यंत्रीकरण
-
मिट्टी जांच कार्यक्रम
-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
-
आत्मा (ATMA) परियोजना से जुड़े प्रशिक्षण व समूह गठन
आदि प्रमुख विषय शामिल रहे।
बैठक में आगामी रणनीति को लेकर सभी सदस्यों के बीच विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य थे—
अशोक कुमार सिंह, वीरेंद्र शर्मा, रंजीत कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, परमात्मा राम, गौतम महतो, मधेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, राजीव रंजन सिंह,
साथ ही कृषि समन्वयक रवि कुमार राय, अभय कुमार, नवल किशोर, संजय कुमार चौरसिया, एटीएम आकाश कुमार, बीटीएम कविता कुमारी, किसान सलाहकार बलवंत राम, संजय कुमार सिंह, उर्मिला कुमारी, अनिल कुमार, राजेश कुमार, विद्या कुमार, पंकज कुमार यादव तथा अन्य कर्मी।







