स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सिवान जैसे राजनीतिक रूप से अहम क्षेत्र पर सबकी नज़रें टिकी हैं, जहां लगातार बड़े नेताओं के दौरे और जनसभाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में दारौंदा विधानसभा क्षेत्र (109) में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं की पूरी ताकत झोंक दी है।
अमेठी (उत्तर प्रदेश) से आए भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और प्रवासी प्रभारी शिवम् मिश्र ने दारौंदा में सक्रिय रूप से प्रचार अभियान संभाला। उन्होंने स्थानीय युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार और उनकी टीम के साथ मिलकर कर्मासी, पांडेयपुर, जलालपुर समेत कई गांवों में युवा चौपालें आयोजित कीं, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र के नेतृत्व में एक बड़ा युवा सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय युवा शामिल हुए। इस सम्मेलन का उद्देश्य भाजपा प्रत्याशी व्यास सिंह के समर्थन में युवाओं को संगठित करना और चुनावी माहौल को और मजबूती देना था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी व्यास सिंह ने भव्य बाइक रैली और रोड शो किया, जिसमें पूरी विधानसभा की लगभग सभी पंचायतों को कवर किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था और माहौल पूरी तरह भाजपा समर्थित नारों से गूंज उठा।
अब सभी दल अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं। ज़मीन पर मेहनत और जनसमर्थन किसे मिलेगा, इसका फैसला मतगणना के दिन ही होगा — तब तय होगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा।







