लोकल डेस्क, आर्या कुमारी।
दारौंदा (सिवान): दारौंदा प्रखंड के बालबंगरा भीखाबांध दरगाह खेल मैदान में बालबंगरा भीखाबांध क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित होंडा कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक हेमनारायण प्रसाद, एसडीओ अनिता सिन्हा एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
उद्घाटन मैच में यूपी देवरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 83 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराजगंज क्रिकेट टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए महाराजगंज टीम के अंकित सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता में सिवान, छपरा, मदारपुर, ताजपुर, बनियापुर सहित कई मजबूत टीमें भाग ले रही हैं। आयोजकों के अनुसार पहला सेमीफाइनल 13 जनवरी, दूसरा सेमीफाइनल 15 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को आयोजित होगा।
टूर्नामेंट को और आकर्षक बनाने के लिए विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप होंडा मोटरसाइकिल दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया जा रहा है।







