नेशनल डेस्क, वेरॉनिका राय |
Bharat Taxi से Ola-Uber को चुनौती: दिल्ली-NCR में 1 जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है सरकारी कैब सर्विस...
नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में जल्द ही Ola, Uber और Rapido जैसी प्राइवेट कैब कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। सरकार की सहकारी कैब सर्विस Bharat Taxi राजधानी क्षेत्र में दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Bharat Taxi की सेवाएं 1 जनवरी 2026 से दिल्ली-NCR में शुरू की जा सकती हैं, हालांकि सरकार की ओर से अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
पायलट प्रोजेक्ट शुरू, जल्द पूरे देश में विस्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bharat Taxi को लेकर पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी गई है। पायलट चरण के सफल रहने के बाद इस सहकारी कैब सेवा को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य यात्रियों को किफायती कैब सेवा उपलब्ध कराना और ड्राइवरों की आय बढ़ाना है।
ऐप पर अभी से हो रही है बुकिंग
भले ही दिल्ली-NCR में Bharat Taxi की औपचारिक शुरुआत 1 जनवरी 2026 से प्रस्तावित है, लेकिन इसकी मोबाइल ऐप पर अभी से कैब बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। ऐप के जरिए यूजर्स रूट, दूरी और किराए की जानकारी देख सकते हैं।
किराए की झलक: नोएडा से IGI एयरपोर्ट
Bharat Taxi ऐप पर टेस्ट बुकिंग के दौरान नोएडा से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (लगभग 28.5 किलोमीटर) के लिए किराया इस प्रकार दिखाया गया:
- नॉन-एसी कैब: ₹563
- एसी कैब: ₹622
- XL कैब: ₹1007
ड्राइवरों को होगा बड़ा फायदा
सरकार के अनुसार, Bharat Taxi को नो-कमीशन पॉलिसी के तहत चलाया जाएगा। यानी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले ड्राइवरों को किसी भी तरह का कमीशन नहीं देना होगा। इससे उनकी सीधी कमाई बढ़ेगी और वे ज्यादा सशक्त होंगे।
यात्रियों के लिए किफायती विकल्प
Bharat Taxi के आने से यात्रियों को एक नया, किफायती और भरोसेमंद विकल्प मिलने की उम्मीद है। अगर यह योजना सफल रहती है, तो दिल्ली-NCR में कैब सेवाओं के बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।







