
लाइफस्टाइल/फैशन डेस्क, श्रेयांश पराशर l
भारत की प्रमुख ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म Nykaa ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य लोगों को आत्म-देखभाल और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व से अवगत कराना है।
दीपिका के अनुसार, खूबसूरती सिर्फ बड़े अवसरों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह रोज़मर्रा की आदतों और आत्म-संवर्धन में भी छिपी होती है। Nykaa के साथ उनका जुड़ाव इसी दृष्टिकोण को दर्शाता है, जहां हर व्यक्ति को अपनी शर्तों पर खूबसूरती को परिभाषित करने का अवसर मिलता है।
Nykaa ने बताया कि दीपिका न केवल कंपनी के विज्ञापनों में नजर आएंगी, बल्कि वह ब्रांड की प्रमुख पहलों में भी भाग लेंगी, जैसे कि Pink Friday Sale, Nykaaland, Nykaa Best in Beauty Awards और त्योहारों पर चलने वाले विशेष अभियान। उनका उद्देश्य इस संदेश को फैलाना है कि खूबसूरती सभी के लिए है और इसे कोई भी अपने तरीके से जी सकता है।
ब्रांड के अधिकारी बताते हैं कि दीपिका का व्यक्तित्व और उनकी सच्चाई Nykaa के विज़न के साथ पूरी तरह मेल खाती है। इस साझेदारी के माध्यम से दोनों मिलकर लाखों लोगों को यह प्रेरणा देंगे कि अपनी अनूठी यात्रा को अपनाना और आत्म-प्रेम को अपनाना ही सच्ची खूबसूरती है l