
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
दुमका में जघन्य अपराध: नाबालिग के साथ पांच युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार, सभी गिरफ्तार...
झारखंड के दुमका जिले के काठीकुंड थाना अंतर्गत आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का घिनौना मामला सामने आया है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस केस के सभी पांच दोषियों को हिरासत में ले लिया है। यह घटना गत सोमवार की मध्यरात्रि करीब 12 से 1 बजे के मध्य घटित हुई है।
प्रेमी से भेंट के लिए पहुंची थी पीड़िता
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र का एक आदिम जनजाति समुदाय का युवक है जो कोयला परिवहन करने वाले हाइवा में सहायक ड्राइवर (खलासी) का काम करता है। इसी कम्युनिटी की एक नाबालिग लड़की से उस युवक की मित्रता थी। 25 अगस्त सोमवार की रात को भी वह युवक खनन स्थल से कोयला लेकर दुमका की दिशा में जा रहा था। मार्ग में हाइवा के मुख्य चालक ने काठीकुंड थाना इलाके के एक लाइन होटल में वाहन रोका और भोजन किया। इस दौरान सहायक चालक अजय देहरी ने अपने हाइवा ड्राइवर से कहा कि वो दुमका में कोयला उतारकर लौटे। उसके बाद वो यहीं से साथ जाएगा। हाइवा के चले जाने बाद अजय देहरी ने लाइन होटल से थोड़ी दूरी पर रह रही पीड़िता को कॉल करके मिलने को कहा।
पीड़िता के मित्र को भगाकर अंजाम दी गई घटना
पीड़िता उससे मुलाकात के लिए आई तो आधी रात हो गई थी। दोनों बात करते हुए चल रहे थे। इसी समय रास्ते में पांच लड़के वहां पहुंचे और पूछा कि तुम दोनों इतनी रात को क्या कर रहे हो? यह कहकर उन पांच आरोपियों ने अजय देहरी को मारपीट करके वहां से भगा दिया। फिर पांचों ने किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का अपराध किया। इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकली काठीकुंड थाना की पुलिस को इस घटना की खबर मिली।
पांच आरोपी युवकों की गिरफ्तारी
इस सूचना पर गश्ती टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को काठीकुंड थाना लेकर आई। पहाड़िया भाषी होने के कारण पीड़िता हिंदी में बात नहीं कर पा रही थी। इसलिए पुलिस ने महिला इंटरप्रेटर बुलाकर घटना की संपूर्ण जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रात में ही फौरी कार्रवाई करके पांचों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज
पुलिस ने मंगलवार को काठीकुंड थाना में बीएनएस की धारा 70(2) और धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत संख्या 41/2025 का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता अपने प्रेमी के फोन पर बुलाने पर उससे मिलने आई थी। इस बीच आसपास के निवासी पांच युवकों ने यह घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया है। आगे की प्रक्रिया जारी है।