Ad Image
Ad Image
दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधियों के लिए चलाया साईं हॉक अभियान, 48 घंटे में 800 गिरफ्तार || झारखंड की मंत्री दीपिका पाण्डेय का EC पर हमला, SIR के कारण हारा महागठबंधन || पूर्वी चंपारण के रक्सौल में VIP पार्टी के अनुमंडल प्रमुख की गोली मार हत्या || राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन से शांति समझौते के प्रस्ताव को जल्दी स्वीकार करने का आग्रह किया || ईरान पर अमेरिका की सख्ती, आज नए प्रतिबंधों का किया ऐलान || BJP को 90 पर लीड, JDU को 80 पर लीड, महागठबंधन फेल || नीतीश कुमार CM हैं और आगे भी रहेंगे: जेडीयू की प्रतिक्रिया || NDA को शानदार बढ़त, 198 पर लीड जबकि महागठबंधन को 45 पर लीड || तुर्की : सैन्य विमान दुर्घटना में मृत सभी 20 सैनिकों के शव बरामद || RJD के एम एल सी सुनील सिंह का भड़काऊ बयान, DGP के आदेश पर FIR

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

देश की सुरक्षा सुरक्षित हाथों में: NSG के 41वें स्थापना दिवस पर बोले शाह

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |

आतंकवाद-रोधी ‘ब्लैक कैट’ कमांडो बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के 41वें स्थापना दिवस पर मानेसर स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल जमीन के अंदर घुसकर हर आतंकवादी कृत्य की सजा देने के लिए कृतसंकल्प हैं। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि NSG ने 'सर्वत्र, सर्वोत्तम और सुरक्षा' के मंत्र के साथ चार दशकों से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को यह संतोष है कि हमारी सुरक्षा मजबूत और सुरक्षित हाथों में है। इस मौके पर उन्होंने स्पेशल ऑपरेशंस ट्रेनिंग सेंटर (S.O.T.C.) का शिलान्यास भी किया।

तकनीक से लैस होंगे आतंकवाद-रोधी दस्ते

₹141 करोड़ की लागत से 8 एकड़ में बनने वाला यह सेंटर NSG और देशभर के पुलिस बलों के आतंकवाद-रोधी दस्तों को अत्याधुनिक तकनीक से सशक्त करेगा। शाह ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में आतंकवाद से लड़ाई अकेले केंद्र सरकार नहीं लड़ सकती। इसके लिए राज्य सरकारों, राज्य पुलिस बलों, NSG और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि यह नया ट्रेनिंग सेंटर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नई धार देगा।

NSG की वीरता और रणनीति का प्रतीक

शाह ने NSG की ऐतिहासिक उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन अश्वमेध, वज्र शक्ति, धांगू, अक्षरधाम हमला और मुंबई आतंकी हमले जैसे अभियानों में NSG ने अदम्य साहस और रणनीतिक कौशल का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि देशभर में NSG के छह हब मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और जम्मू में मौजूद हैं। अब अयोध्या में भी NSG हब बनाया जाएगा, जो आकस्मिक आतंकी हमलों से निपटने के लिए तैयार रहेगा।

आतंकवाद पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है। उन्होंने बताया कि 2019 के बाद से सरकार ने UAPA, NIA एक्ट, PMLA और ED को मज़बूत किया है। टेरर फंडिंग की वैज्ञानिक जांच के लिए सिस्टम खड़ा किया गया है और PFI पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों ने आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है।

पहलगाम हमले के गुनहगारों का अंत

शाह ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के ज़रिए पहलगाम हमले के गुनहगारों को खत्म किया गया, जिससे देशवासियों का सुरक्षा बलों पर विश्वास और भी मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि NSG ने 770 से अधिक महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी कर एक डेटा बैंक तैयार किया है, जिसमें अस्पतालों, धार्मिक स्थलों, जलमार्गों और संसद की सुरक्षा शामिल है। साथ ही, महाकुंभ और पुरी रथ यात्रा जैसे आयोजनों में भी NSG ने अपनी दक्षता साबित की है।

अंत में, शाह ने बताया कि 2019 से अब तक CAPFs के जवानों ने 6.5 करोड़ पौधे लगाए हैं, जिनका वे अपने बच्चों की तरह ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।