लोकल डेस्क |
सीवान/दरौंदा: दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध नहर पुल के पास मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई। इस मामले में महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह ने दरौंदा थाना में लिखित आवेदन देकर बाल बंगरा के राजू महतो, सत्यम उपाध्याय, प्रिंस कुशवाहा, रोहित यादव, सुधीर सिंह, साहिल यादव सहित चार अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित ने बताया कि वह महाराजगंज से अपने घर लौट रहे थे। भीखाबांध नहर के निकट एक दुकान से सामान लेने के दौरान कुछ लोग उनका पीछा करते हुए पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित—रोहित कुमार और साहिल यादव—को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जबकि पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।







