
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
घायल युवक रितेश कुमार की हालत गंभीर। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दो घंटे के अंदर दो आरोपियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया...
पूर्वी चंपारण: जिले के नकछेद टोला में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि हमलावर अपने दोस्त की पिटाई का बदला लेना चाहते थे। घटना के बाद घायल 19 वर्षीय रितेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, महज दो घंटे के भीतर ही घटना में शामिल दो आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
पीड़ित की माँ सीमा देवी ने बताया कि चंद्र ग्रहण की रात थी, जिसके कारण उन्होंने रितेश को फोन करके घर जल्दी आने को कहा था। रितेश ने उन्हें बताया कि उसने अपनी नानी के घर खाना खा लिया है और वह जल्द ही वापस आ रहा है। इसके बाद परिवार के लोग सो गए। रात करीब 11 बजे अचानक रितेश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी – "माँ मुझे बचा लो।" जब परिवार बाहर आया तो उन्होंने देखा कि रितेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आनन-फानन में उसे मोतिहारी के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही इस वारदात की सूचना नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को मिली, पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी, जिनके निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तेजी से छापेमारी शुरू की और महज दो घंटे के अंदर ही घटना में शामिल दोनों मुख्य आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
नाटकीय गिरफ्तारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं थी। रात करीब 2 बजे पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। खुद को फँसा हुआ पाकर दोनों युवक छत पर चढ़ गए और पुलिसकर्मियों को गोली मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए आस-पड़ोस से सीढ़ी मंगवाई और छत पर चढ़ाई की। जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना छत पर चढ़कर दोनों बदमाशों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।
नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और अपराधियों को भागने का मौका नहीं दिया। उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई है कि यह वारदात पुराने झगड़े और दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है, ताकि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।