Ad Image
हाजीपुर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, चिराग पासवान आज करेंगे शिलान्यास || तेजस्वी यादव ने दो ईपिक मामले में चुनाव आयोग को भेजा लिखित जवाब || राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन की बैठक पर बनी सहमति, भारत ने किया स्वागत || PM मोदी आज कर्नाटक में 22 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास || राहुल गांधी शपथ पत्र के साथ शिकायत करें, या आरोप लगाना बंद करें: EC || कंबोडिया ने राष्ट्रपति ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया || नई दिल्ली: भोगल इलाके में पार्किंग विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की हत्या || सारण: दाउदपुर थाना के बंगरा में रास्ते के विवाद में एक की हत्या, 6 लोग घायल || धराली हादसा: अब तक 233 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, राहत और बचाव कार्य में तेजी || महाराष्ट्र में आबादी से ज्यादा वोटर, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आरोप

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

धराली आपदा: 233 लोग सुरक्षित निकाले गए

नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |

धराली आपदा: राहत कार्य तेज, अब तक 233 लोग सुरक्षित निकाले गए

देहरादून | उत्तराखंड के आपदा प्रभावित धराली गांव में लापता और फंसे लोगों को बचाने के लिए गुरुवार को मौसम साफ होने पर बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू किया गया। अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए सेना और अर्द्धसैनिक बलों की टीमें चीन सीमा से लगे वैकल्पिक मार्ग से धराली पहुंच रही हैं। लापता लोगों में स्थानीय निवासियों के अलावा सेना के हवलदार, अग्निवीर और केरल के 28 पर्यटकों का समूह शामिल है। हालांकि, लापता लोगों की सही संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। अब तक 233 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से आज सुबह नौ बजे तक 43, बुधवार को 60 और मंगलवार को 130 लोगों को बचाया गया। तीन दिनों में कुल छह शव बरामद हुए हैं।

आज जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें जलगांव (महाराष्ट्र) से आए श्रद्धालुओं का एक दल भी शामिल है। बुधवार को जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया था कि उत्तरकाशी में जिले के 19 लोगों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिनमें से तीन से संपर्क हो सका था, जबकि 16 से नहीं। सभी को आज रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्होंने राहत दलों व राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है। इनपुट (वार्ता)