
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
धराली आपदा: राहत कार्य तेज, अब तक 233 लोग सुरक्षित निकाले गए
देहरादून | उत्तराखंड के आपदा प्रभावित धराली गांव में लापता और फंसे लोगों को बचाने के लिए गुरुवार को मौसम साफ होने पर बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू किया गया। अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए सेना और अर्द्धसैनिक बलों की टीमें चीन सीमा से लगे वैकल्पिक मार्ग से धराली पहुंच रही हैं। लापता लोगों में स्थानीय निवासियों के अलावा सेना के हवलदार, अग्निवीर और केरल के 28 पर्यटकों का समूह शामिल है। हालांकि, लापता लोगों की सही संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। अब तक 233 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से आज सुबह नौ बजे तक 43, बुधवार को 60 और मंगलवार को 130 लोगों को बचाया गया। तीन दिनों में कुल छह शव बरामद हुए हैं।
आज जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें जलगांव (महाराष्ट्र) से आए श्रद्धालुओं का एक दल भी शामिल है। बुधवार को जलगांव के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया था कि उत्तरकाशी में जिले के 19 लोगों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिनमें से तीन से संपर्क हो सका था, जबकि 16 से नहीं। सभी को आज रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्होंने राहत दलों व राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है। इनपुट (वार्ता)