नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
हेमा–ईशा के बाद सनी देओल ने बताई धर्मेंद्र की तबीयत की जानकारी, सामने आया नया अपडेट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत जानने के लिए कई फिल्म सितारे अस्पताल पहुंच रहे हैं। हाल ही में गोविंदा, सलमान खान और शाहरुख खान ने भी उनसे मुलाकात की।
सनी देओल की टीम ने दी नई जानकारी
सनी देओल की टीम ने बताया है कि धर्मेंद्र का स्वास्थ्य धीरे–धीरे बेहतर हो रहा है और वे दिए जा रहे उपचार पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मंगलवार दोपहर जारी बयान में कहा गया—“सर (धर्मेंद्र) रिकवर कर रहे हैं और ट्रीटमेंट पर रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। कृपया उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए दुआ करें।”
परिवार का अस्पताल आना–जाना जारी
सनी देओल अपने पिता का हाल पूछने अस्पताल पहुंचे, उनके साथ उनके बेटे करण देओल भी थे। दोनों ही काफी चिंतित दिखे। सुबह अपडेट देने के बाद ईशा देओल और हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचीं। दोनों के चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही थी। बॉबी देओल भी अपने पिता को देखने पहुंचे और कार में बैठते समय भावुक नज़र आए। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं। अस्पताल और धर्मेंद्र के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की वजह
89 वर्षीय धर्मेंद्र उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सोमवार (10 नवंबर) को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें भर्ती करवाया गया। करीब 10 दिन पहले भी वे अस्पताल गए थे। देशभर के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
धर्मेंद्र का शानदार करियर
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे चमकते सितारों में से एक रहे हैं। उन्होंने शोले, सीता और गीता, धरम वीर जैसी कई यादगार फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों की पसंद हैं। उनकी पर्सनैलिटी, अभिनय और स्टाइल ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है।
आखिरी फिल्म
बढ़ती उम्र के बावजूद वे फिल्मों में सक्रिय रहे। उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।







