एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था। एक जनवरी 2026 को उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हाल ही में फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रमोशन के लिए लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में पहुंचे। इसी दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को याद करते हुए अपने भाव साझा किए। उन्होंने कहा कि ‘इक्कीस’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के लिए एक अमूल्य और आखिरी निशानी है, जिसे एक महान कलाकार अपने करोड़ों प्रशंसकों के लिए छोड़कर गए हैं।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक सच्चा कलाकार अपनी सांस की अंतिम डोर तक कला की साधना करता है और धर्मेंद्र ने भी यही किया। उन्होंने कहा, “मेरे दोस्त, मेरे परिवार और मेरे आदर्श धर्मेंद्र देओल जी ने जीवन के अंतिम क्षण तक अभिनय से प्रेम किया और उसे पूरी निष्ठा से जिया।”
अमिताभ ने आगे कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक शख्स नहीं थे, बल्कि एक एहसास थे; एक ऐसा एहसास जो कभी जाता नहीं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र अब यादों और दुआओं के रूप में हमेशा साथ चलते रहेंगे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र बेहद मजबूत और पहलवान जैसे थे। एक सीन में जब अमिताभ को दर्द से तड़पना था, तो धर्मेंद्र ने उनका हाथ इतनी जोर से पकड़ा कि वह प्रतिक्रिया पूरी तरह स्वाभाविक और नेचुरल हो गई। अमिताभ ने कहा कि उस दृश्य में जो सच्चाई नजर आई, वह धर्मेंद्र की उसी ताकत और समर्पण की वजह से संभव हो पाई।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा की ऐसी विरासत हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।







