लोकल डेस्क |
नव वर्ष के अवसर पर आरवी द हेवेन रिसॉर्ट में भव्य आयोजन, गणमान्य लोगों को किया गया सम्मानित
दरौंदा/सिवान। दारौंदा प्रखंड के सिरसांव गांव स्थित आरवी द हेवेन रिसॉर्ट में नव वर्ष के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक जनवरी, बृहस्पतिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, बुजुर्ग, युवक-युवतियां एवं बच्चे शामिल हुए और नव वर्ष का जश्न धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गीत-संगीत का आनंद लिया, नौका विहार किया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा। इस अवसर पर रिसॉर्ट के संचालक एवं महाराजगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी मोहन कुमार पद्माकर के पुत्र विष्णु कुमार पद्माकर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए बैडमिंटन, झूला, नौका विहार एवं सेल्फी स्पॉट की व्यवस्था की गई थी। वहीं चाइनीज और इंडियन डिश के साथ-साथ लिट्टी-चोखा लोगों की पहली पसंद रहा, जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।
नव वर्ष के अवसर पर पहुंचे लोगों ने रिसॉर्ट की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की सुंदर और व्यवस्थित सुविधा के लिए पहले दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब महाराजगंज और दारौंदा क्षेत्र में ही यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।
आयोजन के दौरान अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह, प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर गजेंद्र सिंह, प्रोफेसर अनिल सिंह, महेंद्रनाथ आईटीआई कॉलेज के निदेशक संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह सहित हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।







