
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म मोहरा का फर्स्ट लुक नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया गया। पोस्टर आते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और दर्शकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है।
फ़र्स्ट लुक में पवन सिंह रफ एंड टफ एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं। उनके इस नए अंदाज़ को देखकर फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। प्रियंशी म्यूज़िक के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अरविंद चौबे कर रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र सिंह ने इसकी कहानी लिखी है। संगीत सरगम म्यूज़िक द्वारा दिया गया है।
निर्माताओं का कहना है कि मोहरा एक्शन, ड्रामा और रोमांच से भरपूर होगी। उनका दावा है कि यह फ़िल्म दर्शकों को नया अनुभव प्रदान करेगी। फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
मुख्य भूमिकाओं में पवन सिंह के साथ ईशानी घोष, क्वीन शालिनी, संजय वर्मा और संजीव मिश्रा नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और इसे पवन सिंह के करियर की एक बड़ी फिल्म माना जा रहा है।