
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
समझौते में आपातकालीन सहायता, फार्मेसी और सर्जरी पर छूट शामिल।
रक्सौल: स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नेशनल मेडिकल कॉलेज प्रा.लि. और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड बीरगंज के बीच आज एक स्वास्थ्य सेवा संबंधी समझौता हुआ। इस समझौते का उद्देश्य रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों और उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण और रियायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं टीचिंग हॉस्पिटल के कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। यह समझौता शुरुआती तौर पर एक वर्ष के लिए है, जिसे आपसी समीक्षा के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकेगा।
रियायती सेवाएं और आपातकालीन सहायता
समझौते के अनुसार, रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों को आपातकालीन स्थिति में "गारंटी ऑफ पेमेंट" के आधार पर तत्काल चिकित्सा सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, दोनों संगठन नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य शिविर और ऑन-साइट क्लीनिक का आयोजन करेंगे, जिससे क्लब के सदस्य लाभान्वित होंगे।
नेशनल मेडिकल कॉलेज इस साझेदारी के तहत क्लब के सदस्यों को विभिन्न सेवाओं पर विशेष छूट भी देगा। इन छूटों में ओपीडी टिकट, बेड शुल्क, सर्जरी, जांच, इमेजिंग सेवाएं और फार्मेसी शामिल हैं। इस समझौते की एक खास बात यह भी है कि दोनों पक्षों के बीच साझा की जाने वाली सभी जानकारी को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
युवाओं में स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर
कार्यक्रम में नेशनल मेडिकल कॉलेज की शैक्षिक निदेशक डॉ. रुबी श्रेष्ठ यस्मिन ने कहा कि यह समझौता कॉलेज की सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है और समुदाय पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि रोट्रैक्ट क्लब के साथ यह साझेदारी युवाओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में भी सहायक होगी।
वहीं, रोट्रैक्ट क्लब ऑफ यूनाइटेड बीरगंज की अध्यक्ष रोशनी भट्टराई ने इस समझौते को क्लब के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से क्लब के सदस्यों और उनके परिवारजनों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनकी सेहत का बेहतर ख्याल रखा जा सकेगा।
समझौता समारोह में नेशनल मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ. रुबी श्रेष्ठ यस्मिन के अलावा प्रमुख सूचना अधिकारी प्रदीप चौधरी और मार्केटिंग मैनेजर जितेश चंद्र दास मौजूद थे। रोट्रैक्ट क्लब की ओर से अध्यक्ष रोशनी भट्टराई, सचिव सुजल ठाकुर और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।