स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
पटना। पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार को शनिवार को बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार, कैमूर जिले के ओरा थाना अंतर्गत दुबोली गांव के निवासी एवं परिवादी संदीप कुमार दुबे ने शिकायत दी थी कि प्रोफेसर मिथिलेश कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग, पटना के मेस बिल भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत प्राप्त होने के बाद इसका सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने के प्रमाण मिले।
आरोप प्रथम दृष्टया में सही पाए जाने पर कांड दर्ज करते हुए ब्यूरो की पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता रीता सिन्हा के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। इस धावादल ने कार्रवाई करते हुए मिथिलेश कुमार को उनके कॉलेज स्थित कक्ष से 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को पटना निगरानी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।







