स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
पटना, दीघा। पटना में अवैध बालू व्यापार के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बालू माफियाओं को जोरदार झटका दिया है।
सोमवार देर रात जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दीघा थाना क्षेत्र स्थित अवैध बालू मंडी पर अचानक छापेमारी की। रात 1 बजे हुई इस कार्रवाई से उन गिरोहों में अफरा-तफरी मच गई, जो लंबे समय से सड़क किनारे खुलेआम बालू बेच रहे थे।
28 ट्रैक्टर जब्त, 32 लाख का फाइन:
छापे के दौरान मौके से 28 ट्रैक्टर (ट्रॉली सहित) ज़ब्त किए गए। ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ दीघा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई और कुल 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन के अनुसार, ये वाहन बिना वैध कागजात के बालू ढो रहे थे और रात के अंधेरे में अवैध बिक्री का नेटवर्क संचालित कर रहे थे।
CCA में होगी कड़ी कार्रवाई :
पटना डीएम त्यागराजन ने स्पष्ट कहा कि अब बालू माफिया, भू-माफिया और शराब माफिया पर CCA (Criminal Contract Act) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन आने वाले दिनों में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगा, जिसमें ड्रोन सर्विलांस, हाई-टेक बोट और मोबाइल टीमों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि नदियों से शहरों तक इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
गृह मंत्री के निर्देश के बाद बढ़ा एक्शन:
हाल ही में विधानसभा में गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि बिहार में अवैध खनन और माफिया गतिविधियों पर ‘‘बुलडोजर’’ चलेगा। उसी निर्देश के तहत यह कार्रवाई शुरू की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी हाल में अवैध व्यापार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और पकड़े जाने पर दोषियों को सख्त कानूनी सजा दी जाएगी।







