
लोकल डेस्क, प्रीति पायल |
पलामू जिले में मंगलवार प्रातः 9:30 बजे मनातू थाना क्षेत्र की सड़क पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मनातू थाना की पुलिस टीम ने एक संदिग्ध वाहन को घेरा। तलाशी के दौरान कार के मध्य भाग में चादर से ढकी हुई कुल 14 पेटियां बरामद हुईं जिनमें अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब भरी थी।
बरामद शराब में शामिल थे - इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की 3 पेटी (108 बोतल), ऑफिसर्स स्पेशल व्हिस्की की 3 पेटी (108 बोतल), 8 पीएम व्हिस्की की 3 पेटी (108 बोतल), स्टर्लिंग रिजर्व की 1 पेटी (36 बोतल) और अन्य ब्रांड की 4 पेटियां। सभी बोतलें 180 मिली की थीं और इनकी कुल कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
कार में सवार चालक सहित दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने शराब तस्करी की पुष्टि की है और वे स्थानीय तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। वाहन भी जब्त कर लिया गया है।
मनातू थाना में मामला संख्या 49/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की धारा 274/275/292/3(5) एवं झारखंड उत्पाद कानून की धारा 47(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। दोनों आरोपित न्यायालयीन कस्टडी में भेजे गए हैं।
यह कार्रवाई पलामू जिले में चल रहे अवैध शराब विरोधी अभियान का हिस्सा है। बिहार में शराबबंदी के कारण पलामू जिला तस्करी का प्रमुख केंद्र बन गया है। हाल के महीनों में जुलाई में नावाबाजार से 50 लाख रुपये की शराब और सितंबर में हुसैनाबाद से 15 लाख रुपये की शराब की बरामदगी हो चुकी है।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई चेन की गहराई से जांच कर रही है। यह गिरोह हरियाणा व अन्य राज्यों से शराब मंगाकर बिहार की सीमा के रास्ते तस्करी करता था।