नेशनल डेस्क, मुस्कान कुमारी |
मुंबई: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करने की चेतावनी देते हुए दो दिनों में लगातार कॉल और वॉट्सऐप मैसेज आए, जिसके बाद पवन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
धमकी का सिलसिला: 'उल्टी गिनती' शुरू, सलमान से दूरी का अल्टीमेटम
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरहाउस पवन सिंह के करीबियों को 6 और 7 दिसंबर को रात के वक्त धमकी भरे कॉल्स आए। कॉलर ने खुद को 'बबलू' बताते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा किया। मैसेज में साफ लिखा था- "पवन सिंह को बोल देना, मेरा फोन नहीं उठाता है। आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू। लखनऊ में गोली मारेंगे... दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा, शूट कर देंगे।"
धमकी में सलमान खान के साथ काम करने पर फोकस था। बबलू ने चेतावनी दी कि सलमान संग कोई परफॉर्मेंस या प्रोजेक्ट न करें, वरना परिणाम भुगतने पड़ेंगे। गैंग की ताकत का हवाला देते हुए लिखा- "कौन है लॉरेंस बिश्नोई? उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव से पूछ लेना।" कॉल्स रात 10:48, 10:50 बजे 6 दिसंबर को और 7:13, 7:15 बजे अगले दिन आईं। इनमें भारी रकम की मांग भी की गई, जो मामले को और गंभीर बनाती है।
पवन सिंह के मैनेजर ने तुरंत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) दिनेश उपाध्याय ने पुष्टि की कि जांच शुरू हो चुकी है और पवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। "धमकी की प्रकृति गंभीर है, हम कॉल रिकॉर्ड्स और मैसेज ट्रेस कर रहे हैं। गैंग के किसी सदस्य की संलिप्तता साबित होने पर सख्त कार्रवाई होगी," उन्होंने कहा।
बिग बॉस फिनाले में डटे रहे पवन: सलमान संग धमाकेदार परफॉर्मेंस
धमकियों के साये में भी पवन सिंह ने हार नहीं मानी। रविवार को मुंबई के फिल्म सिटी में बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में वे पहुंचे और सलमान खान व नीलम गिरी के साथ 'राजा जी दिलवा टूट जाई' पर जोरदार डांस किया। दर्शकों का जोश देखते ही बन था, लेकिन बैकस्टेज सिक्योरिटी अलर्ट पर थी। पवन ने बाद में कहा, "मैं डरता नहीं। फैंस का प्यार मेरी ताकत है।" यह परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां लाखों ने सपोर्ट में मैसेज किए।
पुरानी धमकी से सबक: Y+ सिक्योरिटी, 11 कमांडो तैनात
यह पहली बार नहीं जब पवन सिंह को खतरा महसूस हुआ। सितंबर 2025 में भी उन्हें धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके बाद बिहार सरकार ने Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं- CRPF/CISF कमांडो और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO)। यह कैटेगरी उन हस्तियों को दी जाती है, जिनकी जान को तत्काल खतरा हो।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस गैंग की यह धमकी सलमान खान को निशाना बनाने की पुरानी रणनीति का हिस्सा लगती है। गैंग ने सालों से सलमान को ब्लैकबक पर मारने की धमकी दी है, और अब सहयोगी कलाकारों को टारगेट कर रहा है। NIA और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम गैंग के नेटवर्क पर नजर रख रही है।
सोशल मीडिया पर हंगामा: फैंस ने की पुलिस से अपील
X (पूर्व ट्विटर) पर #PawanSinghThreat ट्रेंड कर रहा है। फैंस ने पोस्ट्स में गैंग को खरी-खोटी सुनाई और पवन के हौसले की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "पवन भाई डटे रहो, बिहार का शेर हो तुम!" वहीं, कुछ ने पुलिस से त्वरित एक्शन की मांग की। प्रभात खबर के पोस्ट पर 800 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, जहां धमकी के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए।
पवन सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए यह मामला जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ सकता है। बिहार से मुंबई तक फैले उनके फैनबेस ने सलाम ठोका है, लेकिन सवाल उठ रहा है- क्या गैंग की यह गुंडागर्दी कभी थमेगी? जांच जारी है, और पवन की टीम हर संभव सावधानी बरत रही है।







