‘पहले पटना में मौत चलती थी, अब मेट्रो चलती है’: बांका में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
बाराहाट में आयोजित जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है और बिहार को तरक्की की राह पर सिर्फ एनडीए ही ले जा सकता है। उन्होंने यूपीए और एनडीए सरकारों के कार्यकाल में बिहार को दिए गए फंड की तुलना करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। राजनाथ सिंह ने भारत की अर्थव्यवस्था में आई मजबूती और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बढ़ी हुई साख का भी जिक्र किया। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी रामनारायण मंडल की ईमानदारी और नेतृत्व की सराहना की।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बाराहाट के भेड़ामोड़ मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के दामन पर आज तक भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के विकास का सपना केवल एनडीए ही पूरा कर सकती है। 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनने के बाद देश ने जिस रफ्तार से प्रगति की है, वह सबके सामने है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “पहले पटना में मौत चलती थी, अब मेट्रो चलती है।” उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार के दस वर्षों में बिहार को केवल दो लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि एनडीए ने दस सालों में 15 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी, जो अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है। राजनाथ सिंह ने विश्वास जताया कि यदि यह विकास यात्रा जारी रही, तो भारत जल्द ही शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा में जबरदस्त वृद्धि हुई है। अब जब भारत किसी मंच पर अपनी बात रखता है, तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है। उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकारें सबको साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही हैं, जबकि महागठबंधन धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करता है।
सभा के दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी रामनारायण मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि वे ईमानदार और जनता के भरोसेमंद नेता हैं। रामनारायण मंडल ने कहा कि जनता एक मौका दे, तो पांच साल में ऐसा विकास करूंगा कि इतिहास बन जाएगा। इस मौके पर हरियाणा के सांसद सुभाष बरनाल ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने की और मंच संचालन विश्वनाथ सिंह ने किया।







