नेशनल डेस्क - आर्या कुमारी
मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां ब्रिज पर काम कर रही एक क्रेन अचानक पलट गई और नीचे खड़े टाटा मैजिक व पिकअप वाहन पर गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि राहत और बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित सागौर रेलवे ब्रिज पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे दो क्रेन गार्डर उठा रही थीं। इसी दौरान सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक पलट गई। भारी-भरकम क्रेन के नीचे आने से टाटा मैजिक और पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। क्रेन के नीचे दबने से टाटा मैजिक चालक और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है। वहीं एक महिला, जिसका बेटा फंसे होने की आशंका है, बदहवास हालत में मौके पर पहुंची।
क्या बोले एसपी?
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया, “रेलवे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था और काम में लगी एक क्रेन अचानक पलटकर वहां से गुजर रहे एक पिकअप ट्रक पर गिर गई। ट्रक में सवार दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई। कुछ लोगों के क्रेन के नीचे फंसे होने की भी आशंका है।” उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और शवों को निकालने का प्रयास जारी है।







