लोकल डेस्क, आर्या कुमारी |
स्व. रामकुमारी सिन्हा की पुण्यतिथि पर बच्चों में बँटी पाठ्य सामग्री, शिक्षा के प्रति बढ़ा उत्साह
सीवान/दरौंदा: कोथुवा-सारंगपुर पंचायत स्थित नया प्राथमिक विद्यालय बसवरिया टोला में शनिवार को स्वर्गीय रामकुमारी सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्व. रामकुमारी सिन्हा के पोते शिवम कुमार की पहल पर किया गया।
शिवम कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध होने से न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई में सहूलियत होती है, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि गांव के बच्चे शिक्षा से जुड़ें और समाज व क्षेत्र का नाम रोशन करें।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भागमुनि कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। यदि उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाए, तो वे देश का गौरव बढ़ा सकते हैं। उन्होंने शिवम कुमार को इस सामाजिक पहल के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में बच्चों को गरम टोपी, परीक्षा बोर्ड, कॉपी, पेन, पेंसिल, बिस्किट सहित विभिन्न शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई। इससे बच्चों में खुशी देखी गई और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी गया।
कार्यक्रम में अनूप सिंह, अमित सिंह, अशीत सिंह, भागमुनि कुमारी, शिक्षक प्रसन्न कुमार, विपुल सिंह, मनोरंजन द्विवेदी, बिकी कुमार, विकेश कुमार, आदित्य सिंह, राजेश कुमार, आयुष सिंह, अश्वनी कुमार, दिलीप सिंह, राजीव कुमार भारती समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने शिवम कुमार के इस प्रयास को प्रेरणादायक और समाजहितकारी बताया।







