स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
पूर्णिया, 11 जनवरी। पूर्णिया जिले में 24 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे वह नेवालाल चौक पर मौजूद थी, तभी कार सवार दो युवक वहां पहुंचे और जबरन उसे वाहन में बैठा लिया।
घने कोहरे के कारण आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। कार में बैठाने के बाद दोनों युवकों ने पीड़िता की आंखों और मुंह पर पट्टी बांध दी, जिससे वह न तो देख पा रही थी और न ही बोल पा रही थी।
इसके बाद उसे करीब 25 किलोमीटर दूर एक गोडाउन में ले जाया गया, जहां पहले से चार अन्य लोग मौजूद थे। वहां सभी ने मिलकर उसे जबरन शराब पिलाई और फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान डगरूआ निवासी मो. जुनैद (35) के रूप में हुई है।
दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी आवाज
पीड़िता ने बताया कि वह ऑर्केस्ट्रा में डांस करने का काम करती है। वारदात के बाद पांच आरोपी बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए, जबकि एक युवक नशे की हालत में वहीं सो गया। इस दौरान वह दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। बाद में मौका मिलने पर उसने उसी युवक के मोबाइल से डायल 112 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
खून से सनी हालत में मिली पीड़िता
डगरूआ थाना की एसआई पूर्णिमा कुमारी के अनुसार, डायल 112 से सूचना मिलने पर पुलिस पीड़िता द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। गोडाउन का दरवाजा बाहर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। भीतर पीड़िता खून से लथपथ और बेसुध अवस्था में पड़ी थी। कमरे में शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं और एक युवक नशे की हालत में मौजूद था।
पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया, जहां उसका बयान दर्ज किया गया। फिलहाल उसकी मेडिकल जांच जारी हैपुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी मो. जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य पांच आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि आरोपी पर पहले से सीसीए लगा हुआ है। डगरूआ बैरियर चौक के पास उसकी “जोया ट्रेडर्स” नाम से गाड़ी खरीद-बिक्री की दुकान है, जिस पर फर्जी वाहनों के कारोबार से जुड़े आरोप भी पहले से लगे हुए हैं।







