
लोकल डेस्क, एन. के. सिंह।
'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' के तहत सेमरा कस्तूरबा स्कूल में मेडिकल कैंप लगाकर लड़कियों को एचपीवी और अन्य बीमारियों से बचाव के टीके लगाए गए।
पूर्वी चंपारण: ' स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत, शनिवार 20 अगस्त 2025 को पूर्वी चंपारण जिले के 27 प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की छात्राओं के लिए एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना है। इसी क्रम में, सेमरा कस्तूरबा मध्य विद्यालय में सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव की देखरेख में एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया।
इस कैंप में छात्राओं को ह्यूमन पेपिलोमावायरस का टीका लगाया गया, जो गर्भाशय के कैंसर से बचाव के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने एनीमिया, आँख, नाक, वजन सहित 42 प्रकार की बीमारियों और स्वास्थ्य मापदंडों की जांच की। इस व्यापक जांच का लक्ष्य छात्राओं में मौजूद बीमारियों का समय पर पता लगाकर उनका उचित इलाज सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर, सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने इस अभियान को भारत सरकार की एक राष्ट्रव्यापी पहल बताया, जो 2 अक्टूबर तक चलेगी और इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाना है।
इस अभियान के तहत अब तक जिले में 2,666 लड़कियों की एनीमिया की जांच हो चुकी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनजरिया ने बताया कि यह टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए बहुत जरूरी है और निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 2,000 रुपये से अधिक है। कैंप में एचपीवी के अलावा टेटनस और डिप्थीरिया से बचाव के टीके भी दिए गए और जरूरी दवाइयां वितरित की गईं।
इस महत्वपूर्ण अभियान में सिविल सर्जन डॉ. रविभूषण श्रीवास्तव, बंजरिया चिकित्सा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार राय, आरबीएसके डीसी डॉ. शशि मिश्रा, डॉ. शशि भूषण प्रसाद, डॉ. कृष्णकांत शुक्ला, मारकंडे कुमार सिंह, बीसीएम, एएनएम विभा सिंह, जावद हुसैन, प्रमोद कुमार, सिद्धांत कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और शिक्षक मौजूद थे।