
लोकल डेस्क, एन के सिंह।
भीषण आपदा से कई गांवों में बिजली के पंखे, इनवर्टर और अन्य घरेलू उपकरण जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए।
मोतिहारी और उसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई। गरज के साथ हुए भीषण वज्रपात ने जिले में कहर बरपाया, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दैवीय आपदा ने कई गांवों में बिजली के उपकरण, पंखे और इनवर्टर तक जलाकर राख कर दिए।
अलग-अलग जगहों पर दो की मौत
इस वज्रपात में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की जान चली गई। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार गांव वार्ड नंबर 2 में 58 वर्षीय हीरा यादव की मौत हो गई, जबकि लौकरिया गांव वार्ड नंबर 11 में रमेश राम के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की भी ठनका गिरने से मौत हो गई।
हीरा यादव, जो कृतपुर पंचायत के गोइथाहा गांव के निवासी थे, दही बेचकर अपने परिवार का पेट पालते थे। वे सुबह दही बेचने के लिए घीवाढार जा रहे थे कि अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे रास्ते में एक झोपड़ी में रुक गए। इसी झोपड़ी में रामायण पासवान (60) और नगीना पासवान (50) भी मौजूद थे। अचानक एक जोरदार वज्रपात हुआ और हीरा यादव उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामायण और नगीना पासवान घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। स्थानीय मुखिया वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।
एक ही घर में छह लोग घायल
वहीं, कोटवा मच्छरगावां पंचायत के रोहुआ खास गांव में एक ही परिवार पर वज्रपात का कहर टूटा। मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली सीधे एक घर की एस्बेस्टस की छत पर गिरी। बिजली की ताकत इतनी विनाशकारी थी कि छत टूटकर नीचे गिर गई, जिससे घर में मौजूद दो बच्चों सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रोशनी देवी (28), मनीषा कुमारी (25), अमरजीत दास (18), ऋषि कुमार (5) और साजन कुमार (6) शामिल हैं। घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।
पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल
इन घटनाओं की खबर सुनते ही दोनों मृतक के घरों में कोहराम मच गया। हीरा यादव के परिवार में उनकी पत्नी लाल झारी देवी और दो पुत्र मंतोष कुमार और कमलेश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, नीतीश कुमार के पिता बाहर मजदूरी करते हैं, और घर में उसकी मां और भाई शोक में डूबे हुए हैं। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय मुखिया वीरेंद्र कुमार और अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक परिवारों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई और अनुसंधान जारी है।