
क्राइम डेस्क, प्रीति पायल |
महोबा में प्रेमी का दर्दनाक कदम: गर्लफ्रेंड से तंग आकर जहर खाया, वीडियो में बयां किया दुख....
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चंदेला थाना क्षेत्र के रामपुरा गाँव निवासी सुमित (25-28 वर्ष) ने जून 2025 में पारिवारिक दबाव के कारण जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। सुमित की मित्रता स्थानीय युवती काजल (24 वर्ष) से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी। दो-तीन वर्षों के संबंध के बाद दोनों ने गुप्त रूप से विवाह कर लिया था। काजल के गर्भवती होने के बावजूद भी दोनों परिवार इस रिश्ते से अवगत नहीं थे।
जब सुमित के घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी मिली तो उन्होंने काजल को छोड़ने का दबाव बनाया। पारिवारिक विरोध और सामाजिक दबाव से परेशान होकर सुमित ने 20 जून 2025 को इंस्टाग्राम लाइव पर अपनी व्यथा साझा की। लाइव वीडियो में रोते हुए सुमित ने काजल को संबोधित करते हुए कहा: "तुम्हारी हर बात मानी, शादी भी की, परिवार को मनाने की कोशिश भी की। लेकिन सभी ने मुझे तंग किया। अब मैं यह कदम उठाने पर मजबूर हूँ।" वीडियो के दौरान ही उसने जहर (संभवतः कीटनाशक) का सेवन कर लिया। उसने काजल से अनुरोध किया कि वह ऐसा कोई कदम न उठाए और सरकार से अपील की कि उसके अंगों का उपयोग किया जाए।
तत्काल परिवारजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद गंभीर हालत में उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। समय पर मिले उपचार से सुमित की जान बच गई और वह रिकवरी की प्रक्रिया में है। चंदेला थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। सुमित का परिवार अब काजल के परिवार से सुलह की कोशिश में है। यह घटना सामाजिक दबाव और प्रेम विवाह को लेकर युवाओं की मानसिक स्थिति को दर्शाती