एंटरटेनमेंट डेस्क, मुस्कान कुमारी |
बिग बॉस 19 फिनाले से पहले सिलेब्स की लाइन, कश्मीर की कली पर मेहरबान
मुंबई: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से महज घंटे भर पहले फरहाना भट्ट का नाम सोशल मीडिया पर नंबर-1 ट्रेंड कर रहा है। पिछले सीजन की विनर दीपिका कक्कड़ से लेकर हिमांशी खुराना, बसीर अली और नेहल तक, तमाम सिलेब्स खुलकर फरहाना के लिए वोट मांग रहे हैं। फैंस उन्हें “कश्मीर की कली” और “रियल क्वीन” बता रहे हैं।
दीपिका कक्कड़ ने लिखा – “सबसे डिजर्विंग विनर”
बिग बॉस 13 की विनर दीपिका कक्कड़ ने फरहाना की जर्नी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये लड़की सबसे ज्यादा डिजर्व करती है। उसकी हिम्मत, उसकी सच्चाई, उसका गेम… सब कुछ कमाल का है। फरहाना भट्ट फॉर द विन!” दीपिका का ये पोस्ट कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स पार कर गया।
हिमांशी, बसीर और नेहल भी फरहाना के साथ
बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना ने एक्स पर लिखा, “मैं फरहाना भट्ट की जीत मेनीफेस्ट कर रही हूं। पूरी ताकत से वोट करो।” शो से बाहर हुए बसीर अली ने इंटरव्यू में कहा, “नीलम तान्या को सपोर्ट कर रही हैं, लेकिन मैं तो फरहाना का हूं। वो असली प्लेयर है।” नेहल ने अपनी और फरहाना की पुरानी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “बहनचारा जिंदाबाद! फरहाना के लिए वोट करो।” एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने भी स्टोरी डालकर फरहाना को सपोर्ट किया।
नागिन से क्वीन बनी फरहाना की जर्नी
फरहाना शो के पहले हफ्ते में ही बाहर हो गई थीं, लेकिन सीक्रेट रूम से गौरव खन्ना उन्हें धमाकेदार तरीके से वापस लाए। इसके बाद फरहाना ने किसी को नहीं बख्शा – तान्या, प्रणित, अमाल से लेकर मालती तक, हर किसी से लड़ाई की। हर वीकेंड सलमान खान ने डांटा, लेकिन फरहाना ने अपना बेबाक अंदाज नहीं छोड़ा। यही बेबाकी आज उन्हें टॉप कंटेंडर बना रही है।
सोशल मीडिया पर फरहाना का तूफान
फिलहाल #FarhanaForTheWin, #KashmirKiKali और #FarhanaBhattWinner हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। फरहाना के रील्स पर कमेंट्स की बाढ़ है – “ये ट्रॉफी तो फरहाना की ही है”, “नागिन नहीं, शेरनी है” जैसे मैसेज वायरल हैं। गौरव खन्ना के फैंस भी पीछे नहीं, लेकिन अभी पलड़ा फरहाना की तरफ झुका दिख रहा है।







