स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन की मांग पूरी न होने पर एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, नया भोजपुर गांव निवासी सुनील कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर में रखे कीटनाशक का सेवन किया और अपने तीनों बच्चों को भी जहर दे दिया। जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी, घर में अफरा-तफरी मच गई।
परिवार वालों ने तुरंत सभी को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने चारों को सदर अस्पताल, बक्सर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सविता देवी, उनकी पांच वर्षीय बेटी ज्योति और तीन वर्षीय बेटा आकाश की मौत हो गई।
इधर, सबसे छोटे बेटे 12 माह के विकास की हालत गंभीर बनी रही। उसे तत्काल पीएमसीएच पटना भेजा गया, लेकिन वहां भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। देर रात इलाज के दौरान विकास की भी मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजन और स्थानीय लोग घटना को लेकर स्तब्ध हैं, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







