विदेश डेस्क, ऋषि राज
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच पहले से चल रहा तनाव अब एक नए शिखर पर पहुँच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान ऐसा बयान दिया है, जिसने दोनों देशों के संबंधों को और अधिक विस्फोटक बना दिया है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका “बहुत जल्द वेनेजुएला के अंदर रह रहे ड्रग तस्करों पर जमीन से हमले शुरू करेगा”, क्योंकि “उन्हें पता है कि बुरे लोग कहां रहते हैं।”
ट्रंप की यह टिप्पणी तब सामने आई है जब अमेरिकी प्रशासन कैरिबियन सागर में वेनेजुएला से जुड़ी कथित ड्रग-तस्करी वाली नावों पर कई हवाई हमले कर चुका है। इन हमलों में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी मिलिट्री के अनुसार, लगातार बढ़ते ड्रग नेटवर्क और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया था, लेकिन बढ़ती मौतों ने इसे विवादों में ला दिया।
जमीन पर हमले की धमकी
कैबिनेट मीटिंग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने स्पष्ट कहा, “हमने नावों को निशाना बनाया, लेकिन अब जमीन पर हमला करना बहुत आसान है। हम जानते हैं कि ये लोग कहां रहते हैं और बहुत जल्द हम कार्रवाई करेंगे।”उनके इस बयान को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वेनेजुएला की संप्रभुता के सीधे उल्लंघन के रूप में देख रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है।
दूसरे हमले पर विवाद—ट्रंप ने कहा ‘मुझे कुछ पता नहीं था’
कैरिबियन में 2 सितंबर को हुए एक अतिरिक्त हमले को लेकर भी ट्रंप आलोचनाओं के केंद्र में हैं। रिपोर्टों में कहा गया कि पहले हमले में कुछ लोग बच गए थे, जिसके बाद दूसरा हमला किया गया। आलोचकों का आरोप है कि यह "अनावश्यक और अत्यधिक" था। जब इस बारे में ट्रंप से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
“मुझे दूसरे हमले के बारे में कुछ नहीं पता था। मैं शामिल नहीं था। मुझे सिर्फ इतना पता था कि नाव उड़ा दी गई थी।” ट्रंप ने वॉर सेक्रेटरी पीट हेगसेथ का बचाव किया और कहा कि न तो वे और न ही रक्षा अधिकारी इस दूसरे हमले की जानकारी से अवगत थे।
वॉर सेक्रेटरी की सफाई
वॉर सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने कहा कि उन्होंने पहला हमला लाइव देखा था, लेकिन उसी समय वे दूसरी मीटिंग में चले गए, जिसके कारण उन्हें दूसरे हमले की जानकारी कुछ घंटे बाद मिली।
उन्होंने कहा, “मैंने किसी को जीवित नहीं देखा क्योंकि जहाज में आग लगी हुई थी। इसे युद्ध की धुंध कहते हैं।”
तनाव बढ़ने के संकेत
ट्रंप के बयान के बाद वेनेजुएला की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अमेरिका वास्तव में भूमि-आधारित हमले शुरू करता है, तो यह लैटिन अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य विवाद बन सकता है।







