
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का खेल अब और दिलचस्प हो गया है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में घर की कप्तान रही कुनिका सदानंद को उनकी पोजीशन से हटा दिया गया, जिसके बाद यह सवाल सभी दर्शकों के मन में था कि आखिर घर का नया कप्तान कौन बनेगा।
इस बार कप्तानी की रेस में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अशनूर कौर और एक्टर अभिषेक बजाज आमने-सामने थे। घरवालों के बीच हुई वोटिंग में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कई सदस्य जहां अभिषेक के पक्ष में खड़े दिखे, वहीं बड़ी संख्या में घरवालों ने अशनूर को सपोर्ट किया। आखिरकार ज्यादा समर्थन मिलने के बाद अशनूर कौर को घर की नई कप्तान चुन लिया गया।
कप्तान बनने के कई फायदे होते हैं। न केवल उन्हें घर के रोज़मर्रा के कामों से छुटकारा मिलता है, बल्कि नॉमिनेशन के दौरान इम्युनिटी भी हासिल होती है। साथ ही बिग बॉस कप्तान को खास अधिकार देते हैं, जिनका इस्तेमाल कर वे घरवालों को दंडित भी कर सकते हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अशनूर अपने कप्तानी कार्यकाल को किस तरह संभालती हैं।
इसी बीच शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आया है। बिग बॉस ने घरवालों के लिए ‘रूम ऑफ फेथ’ नाम का नया सेगमेंट पेश किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कमरे में कंटेस्टेंट्स की सोच, विश्वास और रिश्तों की परख होगी।
यानी आने वाले एपिसोड्स में बिग बॉस 19 दर्शकों को और भी रोमांचक और हाई-वोल्टेज ड्रामा देने वाला है।