
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19: तान्या मित्तल को गर्लफ्रेंड बताने वाला बलराज निकला शादीशुदा, एक्स ने खोले कई राज
‘बिग बॉस 19’ का हर सीजन दर्शकों को ड्रामा और सरप्राइज से भरपूर एंटरटेन करता है। इस बार घर के अंदर कम, लेकिन बाहर का माहौल ज्यादा चर्चा में है। हाल ही में शो में फैशन कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की एंट्री हुई। इसके बाद यूट्यूबर बलराज सिंह ने दावा किया कि तान्या उनकी गर्लफ्रेंड हैं। बलराज के इस बयान ने शो और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
मामला तब और गरमा गया जब बलराज की एक्स गर्लफ्रेंड जॉय खान सामने आईं और मीडिया से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। जॉय का कहना है कि वह पिछले दो साल से बलराज के साथ रिश्ते में थीं और उन्हें कभी तान्या के बारे में जानकारी नहीं थी। जॉय ने यहां तक बताया कि बलराज पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। यह खुलासा फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं था।
जॉय ने आगे यह भी दावा किया कि बलराज के अफेयर्स की लिस्ट लंबी है और उन्होंने कई बार उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। इतना ही नहीं, बलराज की पत्नी भी इस रिश्ते के बारे में जानती थीं और कई बार जॉय से बात कर चुकी थीं।
इन खुलासों ने ‘बिग बॉस 19’ को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तान्या मित्तल इस पूरे विवाद पर क्या रिएक्शन देती हैं और सलमान खान व मेकर्स इस ड्रामे को किस तरह टैकल करते हैं। एक बात तो तय है—यह विवाद शो की टीआरपी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।