
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों अपने जबरदस्त ड्रामे और दिलचस्प ट्विस्ट्स को लेकर चर्चा में है। अब घर की तीन खूबसूरत कंटेस्टेंट्स फरहाना भट, अशनूर कौर और नेहल चुडासमा ने मेकर्स के सामने एक अनोखी रिक्वेस्ट रख दी है। जहां अब तक कंटेस्टेंट्स खाने-पीने की डिमांड करते दिखे थे, वहीं अब इन तीनों हसीनाओं की फरमाइश है कि घर में तीन नए लड़कों की एंट्री करवाई जाए।
नए प्रोमो वीडियो में फरहाना, अशनूर और नेहल को लिविंग एरिया में बैठकर अपनी बातें कहते हुए दिखाया गया। तीनों ने हाथ जोड़कर बिग बॉस से अपील की कि उनकी लाइफ में रोमांस का तड़का लगाने के लिए तीन स्मार्ट और अच्छे लड़के घर में भेजे जाएं। फरहाना ने तो मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि “अगर लड़के नहीं मिले तो वानर भी भेज दो, बस अच्छे और तमीजदार होने चाहिए।” इस पर घरवाले खूब हंसे।
वहीं, नेहल ने साफ कहा कि वह घर में पावर कपल्स बनाना चाहती हैं और चाहती हैं कि उनकी जोड़ी घर से बाहर भी कायम रहे। उनका कहना था, “हम चाहते हैं कि हमारी जोड़ी बने, बाहर जाएं, जिंदगी भर साथ रहें और घर बसाएं।” दूसरी ओर फरहाना का अंदाज़ बिल्कुल अलग था। उन्होंने कहा, “दो दिन में सगाई, रोका और शादी सब हो जाए।” हालांकि नेहल उनकी इस राय से सहमत नहीं दिखीं और बोलीं कि अभी शादी का ख्याल उन्हें नहीं है।
इस मजेदार बातचीत के बीच अभिषेक बजाज ने भी तीनों हसीनाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा कि “इनके लिए नर नहीं, वानर लाना पड़ेगा।” उनकी यह बात सुनकर सब ठहाके लगाने लगे।
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 के घर में अब रोमांस और कपल्स का एंगल भी गर्माने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इन तीनों की डिमांड पूरी करते हैं या फिर कोई नया ट्विस्ट सामने आता है।