एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हर दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस बार सुर्खियों में हैं सिंगर- कंपोज़र आमाल मलिक और एक्ट्रेस मालती चाहर। शो के नए प्रोमो में दोनों के बीच तीखी बहस होती दिखी, जिसने फैंस को चौंका दिया है। मालती ने बातचीत के दौरान अपने और आमाल के पुराने रिश्ते से जुड़ी बातों का खुलासा कर दिया, जिससे घर का माहौल और सोशल मीडिया दोनों गर्म हो गए।
प्रोमो में देखा गया कि आमाल मलिक नाराज़ होकर कहते हैं, “मालती, तुम फिर से मेरे बारे में ग्रुप डिस्कशन कर रही हो।” इसके जवाब में मालती ने कहा, “अगर मैं सब बोल दूं तो?” इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ जाती है। इसी दौरान मालती ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, “यह बात मेरे पापा तक जानते हैं कि हम कब मिले और कब नहीं। कैमरे पर झूठ बोलना बंद करो, मैं दो मिनट में सब साबित कर सकती हूं।”
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई फैंस यह पूछने लगे कि क्या आमाल और मालती कभी रिलेशनशिप में थे। कुछ यूज़र्स ने यह तक लिखा कि अब समझ आया कि मालती अक्सर आमाल के स्वेटर क्यों पहनती थीं। वहीं, शो के कुछ दर्शकों का कहना है कि दोनों के बीच सिर्फ गलतफहमियां हैं और यह बात शो को और दिलचस्प बना रही है। घर के बाकी सदस्य भी इस बहस के बाद हैरान रह गए। तान्या मित्तल और शहबाज़ के बीच हुई बातचीत ने आग में घी डालने का काम किया, जब तान्या ने कहा कि “आमाल ने बताया था कि वो मालती से सिर्फ पांच मिनट मिले थे।”
अब फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या आमाल और मालती के बीच वाकई कोई पुराना रिश्ता था या यह सिर्फ शो का नया ड्रामा है।







