
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आज का एपिसोड ड्रामा और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा। घर में पहले दिन से ही अपने डॉमिनेटिंग अंदाज़ के लिए चर्चा में रही कुनिका सदानंद का सामना आज जोरदार तरीके से हुआ। एपिसोड में दिखाया गया कि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान कुनिका ने मुद्दुल तिवारी को ‘बिन पेंदी का लोटा’ कहकर निशाना साधा। इस पर मुद्दुल ने तुरंत पलटवार करते हुए जवाब दिया— “क्योंकि आपके साथ नहीं लुढ़क रहा।” इस जवाब पर घरवाले तालियों से गूंज उठे और माहौल और भी गरमा गया।
कुनिका ने एक बार फिर अपनी बात रखते हुए कहा कि घर में मेजॉरिटी देख कर ही लोग फैसले लेते हैं। वहीं मुद्दुल का तर्क था कि इस घर में लोकतंत्र चलता है, इसलिए हर किसी की राय मायने रखती है। इस बहस में दर्शकों को दोनों की टक्कर दमदार लगी, लेकिन घर के माहौल में मुद्दुल की आवाज़ गूंजती हुई नज़र आई।
इसके साथ ही आज के एपिसोड में बिग बॉस ने घर का एक बिल्कुल नया हिस्सा भी खोल दिया, जिसे ‘रूम ऑफ वेट’ नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि आगे से नॉमिनेशन प्रक्रिया इसी हिस्से में होगी। खास बात यह रही कि इस बार कोई भी खिलाड़ी सीधे घर से बाहर नहीं जाएगा, बल्कि कुछ समय तक इस नए रूम में रहकर वापसी का मौका पाएगा। इस ट्विस्ट ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स को हैरान कर दिया और खेल में नई उत्सुकता भर दी।
कुल मिलाकर, आज का एपिसोड दर्शकों के लिए फुल ड्रामा, एंटरटेनमेंट और सरप्राइज से भरा रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कुनिका और मुद्दुल की ये जंग आगे किस दिशा में जाती है और ‘रूम ऑफ वेट’ का असर खेल पर कैसे पड़ता है।