
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस सीजन 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में हैं। ग्वालियर की रहने वाली तान्या अपने आत्मविश्वास भरे अंदाज़ और चौंकाने वाले बयानों से दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं। शो में उन्होंने ऐसे-ऐसे दावे किए हैं, जिन पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
तान्या का कहना है कि उनके घर का पूरा एक फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए बना है। यही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पास करीब 150 बॉडीगार्ड्स हैं और वह हर दिन तीन साड़ियाँ बदलती हैं। इतना ही नहीं, तान्या का कहना है कि उनके घर में एक पर्सनल ट्रेलर मौजूद है, जो उनकी ड्रेसिंग स्टाइल और जरूरतों के मुताबिक उनके लिए कपड़े तैयार करता है।
इन सबके अलावा उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान लोगों की जान बचाने का दावा भी किया है। साथ ही, वह यह भी बताती हैं कि उनके मामाजी बेहद अमीर हैं, जिसकी वजह से उनका लाइफस्टाइल दूसरों से अलग और शाही नजर आता है।
हालांकि, तान्या के इन बयानों की अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर उनके पुराने पोस्ट और वीडियो सामने आए हैं, जो उनके दावों के विपरीत हैं। इसी कारण उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
तान्या के बयान सच हैं या महज़ सुर्खियाँ बटोरने का तरीका, यह कहना फिलहाल मुश्किल है। लेकिन इतना तय है कि बिग बॉस के घर में वह चर्चा का बड़ा चेहरा बन चुकी हैं। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि उनके दावों की सच्चाई सामने आती है या यह सब केवल ‘फेंकूगिरी’ बनकर रह जाता है।