
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ के घर में युवा अदाकारा अशनूर कौर इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान और कुछ घरवालों ने उन पर तीखे सवाल उठाए थे — कभी अबिषेक बाजाज से बहस को लेकर, तो कभी फरहाना भट्ट पर दिए बयानों को लेकर। मगर इस सबके बीच अशनूर के फैंस ने सोशल मीडिया पर एक नया इतिहास रच दिया।
RisingPhoenixAshnoor ट्रेंड करने लगा। कुछ ही घंटों में यह 1.85 लाख से ज्यादा ट्वीट्स तक पहुंच गया और भारत में टॉप ट्रेंड में जगह बना ली। यह इस सीजन का सबसे बड़ा फीमेल ट्रेंड माना जा रहा है। फैंस का कहना है कि अशनूर ने न केवल खेल में परिपक्वता दिखाई है, बल्कि आलोचनाओं के बीच भी खुद को संभालकर रखा है।
अशनूर, जो पटियाला बेब्स और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसी सीरियल्स से घर-घर में जानी जाती हैं, अब ‘बिग बॉस 19’ में अपनी सच्ची और शांत सोच से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। फैंस का कहना है कि “वो दूसरों को खुश करने के लिए खुद को नहीं बदलतीं, और यही बात उन्हें खास बनाती है।”
न्यूट्रल दर्शकों ने भी उनकी ईमानदारी की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, “अशनूर कभी झूठे खेल में नहीं पड़तीं, वो गरिमा के साथ खेलती हैं।” वहीं, शो के अनऑफिशियल फैन क्लब्स ने भी इस ट्रेंड को ‘फैंस की एकजुटता और सच्ची स्टार के लिए प्यार’ बताया।
सोशल मीडिया पर जिस तरह ‘राइजिंग फीनिक्स अशनूर’ का नारा गूंजा, उसने साफ कर दिया कि आलोचनाएं चाहे जितनी भी हों, असली प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता। अशनूर कौर अब सिर्फ एक कंटेस्टेंट नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए संघर्ष और आत्मसम्मान की प्रतीक बन चुकी हैं।