एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ का ताजा एपिसोड ड्रामा, बहस और खुलासों से भरा रहा। एपिसोड 73 में दर्शकों ने देखा कि तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा के बीच जबरदस्त टकराव हुआ। नॉमिनेशन टास्क के बाद शहबाज ने तान्या पर बड़ा आरोप लगाया और उनकी पोल खोल दी, जिससे घर का माहौल एकदम गरमा गया। तान्या के फैंस के लिए यह एपिसोड काफी कठिन साबित हुआ क्योंकि शहबाज ने उनके खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
एपिसोड की शुरुआत तान्या मित्तल और अमाल मलिक की बातचीत से होती है। तान्या खुद पर हो रहे हमलों के बाद अपनी सफाई देती नजर आती हैं। वहीं दूसरी ओर, मलती चहर मिस्टरिदुल तिवारी की इंग्लिश सुधारती नजर आती हैं, जिससे घर में हल्का-फुल्का माहौल बनता है। इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं। इस बार का टास्क थोड़ा अलग होता है — घरवालों को जोड़ी में कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है, जहां उन्हें दो नामों में से एक को एलिमिनेशन के लिए चुनना होता है। शर्त यह होती है कि दोनों को आपसी सहमति से फैसला लेना होगा। लेकिन इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और तकरार देखने को मिलती है।
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो जाता है। कुछ कंटेस्टेंट्स अपनी रणनीति साफ करते हैं तो कुछ भावनात्मक हो जाते हैं। एपिसोड के अंत में कुल पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेशन की सूची में आते हैं, जिनके नाम सुनकर कई घरवाले हैरान रह जाते हैं।
कुल मिलाकर, ‘बिग बॉस 19’ का एपिसोड 73 एक हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आया, जिसमें रिश्ते, रणनीतियाँ और खुलासे तीनों का तड़का देखने को मिला। अब देखना होगा कि इस हफ्ते घर से कौन सा कंटेस्टेंट बाहर होता है और किसकी गेम स्ट्रॉन्ग बनती है।







