
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ड्रामे और विवादों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिलेगा। प्रोमो वीडियो में सलमान खासकर गौरव खन्ना की कड़ी क्लास लगाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के बीच हुई तीखी बहस और अनुशासनहीनता पर सलमान खान नाराज़ हुए और उन्होंने जमकर फटकार लगाई।
शो के दौरान गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच गरमागरमी हुई, जहां बसीर ने गौरव को ताना मारा और दोनों भिड़ गए। इतना ही नहीं, घर के भीतर एक और बड़ा विवाद तब देखने को मिला जब आवेज दरबार और नीलम गिरी आपस में उलझ गए। आवेज ने आरोप लगाया कि नीलम और खानना मिलकर अपने पक्ष को मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बहस ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।
इन झगड़ों के बीच दर्शकों की उत्सुकता इस बात को लेकर भी है कि रविवार को घर से कौन सा सदस्य बाहर होगा। बिग बॉस के हर सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान का गुस्सा और उनकी सख्ती शो की खासियत बनी हुई है। दर्शकों का मानना है कि ऐसे पलों से ही घर के सदस्य अपनी असलियत सामने लाते हैं और खेल में दिलचस्पी बनी रहती है।
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह हफ्ता हाई-वोल्टेज ड्रामा, गुस्सा और तकरार से भरपूर रहने वाला है, जिससे शो की टीआरपी में और उछाल आ सकता है।