
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार को तीन नई अमृत भारत ट्रेनों (तेलंगाना, राजस्थान और दिल्ली कनेक्टिविटी) और चार नई पैसेंजर ट्रेनों का तोहफ़ा मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन सातों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पैसेंजर ट्रेनें नवादा, इस्लामपुर, बक्सर और झाझा जैसे शहरों को जोड़कर राज्य में रेल नेटवर्क को और मजबूत करेंगी।
पटना जंक्शन से 29 सितंबर को इन ट्रेनों का उद्घाटन होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। फिलहाल देशभर में 12 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 10 बिहार से हैं। तीन और शुरू होने के बाद इनकी संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी।
बिहारवासियों को बड़ी सौगात
बिहार के यात्रियों के लिए यह खास पहल है। रेल मंत्री और उपमुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर से चर्लापल्ली (हैदराबाद), दरभंगा से मदार जंक्शन (अजमेर) और छपरा से आनंद विहार (दिल्ली) तक अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। मुजफ्फरपुर-चर्लापल्ली ट्रेन दक्षिण भारत जाने वाली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस होगी, जबकि छपरा-आनंद विहार ट्रेन दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत सेवा होगी। ये ट्रेनें यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर देंगी और बिहार की उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी।
कुल 15 अमृत भारत एक्सप्रेस
अमृत भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की पहचान बन चुकी है। यह तेज और किफायती यात्रा विकल्प है, जिसमें सेमी-ऑटोमैटिक कपलर, अग्नि संसूचन प्रणाली, सीलबंद गैंगवे और टॉक-बैक यूनिट जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। गैर-एसी कोच में भी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल पहली बार किया गया है। बिहार में अब 15 अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी।
- ट्रेन 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चार्लापल्ली (साप्ताहिक): हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और काजीपेट होकर।
- ट्रेन 19623/19624 मदार-दरभंगा (साप्ताहिक): कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, कानपुर, टुंडला और जयपुर होकर।
- ट्रेन 15133/15134 छपरा-आनंद विहार (सप्ताह में दो दिन): सीवान, थावे, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ (ऐशबाग) और कानपुर होकर।
पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत
रेल मंत्री और उपमुख्यमंत्री चार पैसेंजर ट्रेनों को भी हरी झंडी देंगे। ये पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना रूट पर चलेंगी। खासकर नवादा-पटना पैसेंजर से शेखपुरा, बरबीघा और बिहारशरीफ क्षेत्र का पुराना सपना पूरा होगा।
- ट्रेन 75271/75272 नवादा-पटना (छह दिन): शेखपुरा, बरबीघा, बिहारशरीफ, दनियावां, फजलचक, जटडुमरी और पुनपुन होकर।
- ट्रेन 75273/75274 इस्लामपुर-पटना (छह दिन): पुनपुन, जटडुमरी, फजलचक, दनियावां और हिलसा होकर।
- ट्रेन 53201/53202 पटना-बक्सर (छह दिन): दानापुर और आरा होकर।
- ट्रेन 53203/53204 झाझा-दानापुर (छह दिन): जमुई, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर और फतुहा होकर।