स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी ।
मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में 2.92 लाख मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें 2,765 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं। 367 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है, और नियंत्रण कक्ष से पूरे मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी।
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कुल दो लाख 92 हजार 193 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदाता निर्धारित बूथों पर वोट डाल सकेंगे। इसमें 2,765 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं, जो लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर प्रीति सिंह ने बताया कि; “मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। आज मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के 367 मतदान केंद्रों पर सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रण कक्ष से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती, गश्ती दलों की व्यवस्था और सेक्टर व जोनल अधिकारियों की सतत गश्त सुनिश्चित की गई है। बताया गया कि क्षेत्र में एक लाख 56 हजार 524 पुरुष, एक लाख 35 हजार 665 महिला और चार मंग्लामुखी समेत कुल दो लाख 92 हजार 193 मतदाता मतदान करेंगे।
केसरिया में मतदान कर्मियों की तैनाती पूरी
द्वितीय चरण के मतदान को लेकर केसरिया विधानसभा क्षेत्र में भी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रशासनिक और सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह मजबूत किए गए हैं। मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।
सोमवार को केसरिया उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर पर सुबह से ही मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट सहित सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई। सामग्री मिलने के बाद सभी टीमें अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं। अधिकारियों की देखरेख में वितरण और प्रस्थान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हुई।
निर्वाचन पदाधिकारी केसरिया सह उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।
उधर, सामान्य प्रेक्षक पीबी नूह ने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों को विशेष चौकसी पर रखा गया है। सुरक्षा के तहत मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में अनावश्यक रुकने की अनुमति नहीं होगी। भीड़ नियंत्रण और अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए तीन सुपर जोनल अधिकारी, 35 माइक्रो आब्जर्वर, सात जोनल मजिस्ट्रेट, 1000 पुलिस कर्मी और 1500 सरकारी कर्मचारियों को लगाया गया है।
सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक टीमें लगातार निगरानी में रहेंगी, और किसी भी गड़बड़ी या अवैध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।







