स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों को झटका लगा है, दोनों गठबंधनों ने एक-एक सीट बिना मुकाबले ही गंवा दी है। पूर्वी चंपारण जिले की सुगौली विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार शशि भूषण का नामांकन रद्द कर दिया गया है। जांच के दौरान उनके नामांकन पत्र में तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते नॉमिनेशन रद्द किया गया। शशि भूषण इस सीट से वर्तमान में राजद के विधायक हैं।
सुगौली से राजद के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश सहनी का नामांकन भी निरस्त कर दिया गया है। इससे इस सीट का पूरा सियासी समीकरण बदल गया है। अब मुकाबला जन सुराज पार्टी के अजय झा और एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के बीच सीमित हो गया है।
2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के शशि भूषण सिंह ने 65,267 वोट हासिल कर वीआईपी के रामचंद्र सहनी को 3,447 वोटों से हराया था। उस वक्त मुकेश सहनी की वीआईपी एनडीए का हिस्सा थी। इससे पहले छपरा की मढ़ौरा सीट से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन भी रद्द हो चुका है। इस तरह एनडीए और महागठबंधन, दोनों ही अब तक एक-एक सीट बिना लड़े गंवा चुके हैं।







