स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार (29 अक्टूबर) को समस्तीपुर के रोसड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री और दिल्ली में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है.
अमित शाह ने राजद शासन को जंगलराज बताते हुए कहा कि यह चुनाव विधायक या मंत्री बनाने के लिए नहीं, बल्कि जंगलराज से मुक्ति के लिए है. उन्होंने दावा किया, “मैं पूरे बिहार में घूमकर आया हूं, हर जगह ऐसी ही भीड़ दिखाई देती है. 14 तारीख को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी, 9 बजे बैलेट बॉक्स खुलेंगे और दोपहर तक लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो जाएगा. बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.”
‘लालू यादव कान खोलकर सुन लें’
समस्तीपुर को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली बताते हुए शाह ने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न नहीं मिलने दिया, लेकिन मोदी सरकार ने 2024 में उन्हें भारत रत्न देने का काम किया. उन्होंने कहा, “ये लोग कर्पूरी ठाकुर जी से जननायक की उपाधि भी छीनना चाहते हैं. लालू यादव कान खोलकर सुन लें, जब तक एनडीए है, कर्पूरी ठाकुर की जननायक की उपाधि को कोई छू नहीं सकता.” अमित शाह ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विकास नहीं किया, सिर्फ भ्रष्टाचार किया और घोटालों की फेहरिस्त छोड़ दी.
‘वे क्या बिहार की भलाई कर सकते हैं’
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. शाह ने कहा कि जिन्हें अपने पुत्रों की चिंता है, वे बिहार का भला नहीं कर सकते. महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ बताते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए के पांच दल पांच पांडवों की तरह मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
‘एनडीए सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा’
शाह ने कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहयोग, नीतीश कुमार का नेतृत्व, चिराग पासवान का जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव मिला है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में पुलों का निर्माण किया, कोसी की बाढ़ पर नियंत्रण पाया, किसानों तक पानी पहुंचाया और हर गरीब का सम्मान किया. इससे पहले अमित शाह ने दरभंगा में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया.







