स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें 1 करोड़ से अधिक नौकरियां देने और 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़े वर्गों और व्यापारियों — सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
‘तेजस्वी प्रण’ के तीन दिन बाद जारी एनडीए के इस संकल्प पत्र में तेजस्वी यादव की घोषणाओं की सीधी काट दिखाई दी। इसमें 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के वादे के साथ किसानों को हर फसल पर एमएसपी की गारंटी दी गई है। घोषणा पत्र जारी करने में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के अन्य नेता शामिल रहे।
‘न्यू पटना’ में ग्रीनफील्ड शहर और सैटेलाइट टाउनशिप
एनडीए ने ‘न्यू पटना’ में ग्रीनफील्ड शहर और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित करने का वादा किया है। मां जानकी की जन्मस्थली को विश्वस्तरीय ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में नए एयरपोर्ट बनाने की योजना है। साथ ही 10 शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
किसानों को हर फसल पर एमएसपी की गारंटी
‘प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना’ की तर्ज पर ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ योजना लागू होगी, जिसके तहत किसानों को 9 हजार रुपये वार्षिक सहायता मिलेगी — 6 हजार केंद्र सरकार और 3 हजार राज्य सरकार की ओर से। हर फसल पर एमएसपी की गारंटी भी दी गई है।
एनडीए घोषणापत्र की मुख्य बातें:
1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाना।
बिहार में 7 नए एक्सप्रेसवे का निर्माण।
हर फसल पर किसानों को एमएसपी की गारंटी।
हर जिले में औद्योगिक पार्क और फैक्ट्री स्थापित करने की योजना।
1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोजगार के अवसर।
दरभंगा व पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण।
4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू होगी।
गरीब परिवारों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और ‘एजुकेशन सिटी’ की स्थापना।
बिहार को कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र बनाने का लक्ष्य।
इसके तहत ‘फिल्म सिटी’, ‘शारदा सिन्हा कला विश्वविद्यालय’, ‘बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा’ और ‘फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान’ स्थापित किए जाएंगे।







