स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
समस्तीपुर के सरायरंजन इलाके में KSR कॉलेज के पास सड़क पर बड़ी संख्या में VVPAT पर्चियां बिखरी मिलने से हड़कंप मच गया। आरजेडी ने इसे लेकर निर्वाचन आयोग पर जमकर निशाना साधा। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक ये मॉक पोल की पर्चियां थीं, जिन्हें नष्ट करने में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से घोर लापरवाही की गई।
शनिवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क किनारे VVPAT से निकली कई पर्चियां फैली मिलीं। इस पर RJD ने चुनावी पारदर्शिता और आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े किए। पार्टी ने X पर पोस्ट किया, ‘समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली. कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है?’
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए ARO को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। समस्तीपुर के जिलाधिकारी को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है। आयोग ने आधिकारिक बयान में कहा कि पर्चियां मॉक पोल के दौरान निकली थीं और इनके निस्तारण में एआरओ की गलती रही, लेकिन इससे असली मतदान की शुचिता पर कोई असर नहीं पड़ा। सभी प्रत्याशियों को DM ने इस बारे में जानकारी दे दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था। सरायरंजन में भी उसी दिन वोटिंग हुई। वास्तविक मतदान से पहले हर बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट की टेस्टिंग के लिए मॉक पोल कराया जाता है। वोटिंग के दो दिन बाद शीतलपट्टी गांव में मॉक पोल की पर्चियां कचरे में मिलने के बाद महागठबंधन दलों ने आयोग को कठघरे में खड़ा किया। विवाद बढ़ने पर समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और विपक्ष को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।
समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि सड़क किनारे VVPAT पर्चियां मिली थीं और जांच में पता चला कि मॉक पोल के बाद काटी गई अतिरिक्त पर्चियां थीं। कुछ बिना शेडिंग के मिली हैं। EVM नंबर से संबंधित मतदान कर्मी की पहचान हो जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरायरंजन सीट के उम्मीदवार भी स्थल पर पहुंचे थे, जिन्हें बताया गया कि ये पर्चियां मॉक पोल की हैं और निस्तारण में लापरवाही हुई है। असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित कर उनके खिलाफ FIR की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।







