बिहार विधानसभा चुनाव 2025: टॉप 10 हॉट सीटों पर तेजस्वी, तेजप्रताप, अनंत और मैथिली के रुझान
स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों को लेकर उत्सुकता चरम पर है। शुरुआती रुझानों के आते ही राज्य की दस हाई-प्रोफाइल सीटों पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और शिवदीप लांडे जैसे बड़े नेताओं के प्रदर्शन पर सभी की नजर टिकी हुई है।
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने शुरुआती बढ़त बना ली है, जबकि महुआ में उनके भाई तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं। इसी बीच तारापुर में सम्राट चौधरी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। लखीसराय से विजय सिन्हा भी लगातार आगे बने हुए हैं, जिससे मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है।
बक्सर में बीजेपी उम्मीदवार आनंद मिश्रा ने बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी ओर छपरा से खेसारी लाल यादव पिछड़ रहे हैं, जबकि जमालपुर में शिवदीप लांडे भी फिलहाल पीछे चल रहे हैं। इन सीटों पर रुझानों के बदलते ही राजनीतिक समीकरण भी तेजी से बदल सकते हैं।
मोकामा से अनंत सिंह अपनी बढ़त कायम रखे हुए हैं। चनपटिया से जन सुराज के मुनीष कश्यप आगे चल रहे हैं, जो इस सीट पर मुकाबले को और आकर्षक बना रहा है। वहीं, अलीनगर से मैथिली ठाकुर की बढ़त बरकरार है, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह है।
बिहार की ये 10 सीटें इस बार विशेष तौर पर चर्चा में हैं, क्योंकि इन्हीं पर पूरे राज्य की सियासत का बड़ा असर दिखाई देता है। जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, चुनावी माहौल और रोमांचक होता जा रहा है और अंतिम नतीजों का इंतज़ार और भी दिलचस्प बन गया है।







